दुमका, अगस्त 26 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड के दोनदीया संकुल अंतर्गत मध्य विद्यालय दोनदीया परिसर में सोमवार को सीआरपी आर के दर्वे एवं संचालक नलिन कुमार सिन्हा के द्वारा आठवीं कक्षा में अध्ययनरत 33 छात्र-छात्राओं के बीच परियोजना से प्राप्त साइकिल का वितरण किया गया। वहीं परियोजना के आदेशानुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर में सोमवार को सिकटिया पंचायत के मुखिया गोकुल सोरेन, पूर्व मुखिया बासुकीनाथ वर्धन, उप मुखिया अनिल राउत, समाज सेवी लम्बोदर यादव विनोद कापरी के द्वारा आठवीं कक्षा में अध्ययनरत 94 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नव गोपाल चंद्र, सहायक शिक्षक मणिकांत लायक, कलीमुद्दीन अंसारी, देवेन्द्र पाण्डे सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...