मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो स्कूलों से एक नवंबर की रात चोरों ने एमडीएम का चावल, गैस सिलेंडर और साउंड सिस्टम की चोरी कर ली। मामले को लेकर दोनों स्कूलों के एचएम ने एफआईआर दर्ज कराई है। गोकुला गांव स्थित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर नवीन कुमार ने बताया कि एक नवंबर की रात चोरों ने स्कूल का ताला काटकर साउंड सिस्टम और एमडीएम का चावल गायब कर दिया। वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय उस्ती के प्रभारी हेडमास्टर अजीत कुमार ने बताया कि चोरों ने ताला काटकर साउंड सिस्टम और गैस सिलेंडर की चोरी कर ली। इधर, थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...