देवघर, नवम्बर 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। एम्स देवघर के तत्वावधान में आईसीएमआर परियोजना (2021 - 12702) अंतर्गत डॉ. केएसबीएस कृष्णा ससांका के नेतृत्व में एम्स देवघर के ईएनटी विभाग द्वारा मानिकपुर और घोरलास गांव के स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए मुख एवं कान से संबंधित स्वास्थ्य शिविर आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान एक ही दिन में 2 अलग-अलग स्कूलों में कुल 2 शिविर आयोजित की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में यूएचएस मानिकपुर में 90 छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही यूएचएस घोरलास में 118 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर में कान एवं मुख स्वास्थ्य जांच, लार एवं पीएच जांच पर चिकित्सकों द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। दोनों विद्यालयों में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 208 छात्र-छात्र...