मेरठ, मई 31 -- बेसिक शिक्षा विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एनआईसी, कचहरी रोड स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु 19 प्रमुख पैरामीटरों पर चर्चा की गई। बताया गया कि मेरठ जनपद में 65 मॉडल स्कूल हैं, जिसमें 24 में कार्य चल रहा है। आदेश दिए कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन दो विद्यालयों में स्वयं जाकर पढ़ाना होगा। कोई भी अध्यापक कक्षा में मोबाइल का प्रयोग न करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि प्रस्तावित मॉडल विद्यालयों का पूर्ण विकास 15 जुलाई तक नहीं किया गया तो जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। विद्यालयों को सुव्यवस्थित करने के लिए कई पहलुओं पर ध्...