पलामू, मई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नई योजना के तहत ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर (अपार) आईडी बनाया जा रहा है। 12 अंकीय इस कोड बनाए जान से एक बच्चे का दो स्कूलों में नामांकन पकड़ा जा रहा है। हालांकि पलामू जिला शिक्षा विभाग के पास अभी तक यह आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि जिले में कितने बच्चों का एक से अधिक स्कूलों में नामांकन है। परंतु प्रारंभिक स्तर पर अभी 400 से अधिक बच्चे चिह्नित हुए है, यह संख्या करीब 10 हजार तक पहुंच सकती है। अपार आईडी किसी एक ही स्कूल से बनेगा, इससे दो या अधिक जगह नामांकित और सरकारी योजना का लाभ उठा रहे बच्चे चिह्नित हो जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ संजय कापरी ने बताया कि पलामू जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपार आर्...