फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद। बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने सीनियर श्रीराम मॉडल हाईस्कूल और संजय एन्क्लेव स्थित केपी पब्लिक स्कूल के दस्तावेज की जांच की। इसमें जिला शिक्षा विभाग एवं मौलिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान स्कूल की किताबें बेचने वाली दुकानें सील कर दी। जिला शिक्षा अधिकारी अजित ने बताया कि निजी विद्यालयों के खिलाफ फीस बढ़ाने, निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने, स्कूल से ही किताबें और वर्दी खरीदने और वार्षिक चार्ज में बढ़ोतरी की शिकायतें मिल रही थी। इसके आधार पर ही उपरोक्त दोनों स्कूलों में जाकर दस्तावेजों की जांचने की कार्रवाई की गई है। विभाग की टीम ने स्कूलों को मान्यता और फार्म-6 सहित अन्य दस्तावेज शाम तक जमा करने के आदेश दिए हैं। मौके पर पहुंची टीम ने किताब की दुकान सील कर दी। शिक्षा वि...