धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर गेट के बाहर शनिवार को छुट्टी के समय दो स्कूलों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में तीन छात्रों को चोट लगने की बात कही जा रही है। मामले में अभिभावकों ने बताया कि छात्रों के बीच मारपीट मामले में स्कूल प्रबंधन संज्ञान ले। वहीं अभिभावक मंच ने कहा है कि प्रबंधन से शिकायत करेंगे। छात्रों के बीच कोचिंग का विवाद है। उक्त विवाद के कारण मारपीट हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...