गंगापार, दिसम्बर 5 -- क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसमें सबसे आसान निशाना प्राइमरी स्कूल हैं। पूर्व में दो विद्यालयों चोरी के बाद चोरों ने फिर दो स्कूलों को निशाना बनाया।मऊआइमा के ग्राम कटभरपरमेजपुर में विद्यालय में हजारों की चोरी के बाद चोरों ने ग्राम बुआपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड कर चोरों ने हजारों की चोरी कर चुके हैं। गुरुवार रात दुबाही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के लोहे की दरवाजे का कुलाबा काट कर चोरों ने दो सिलेंडर, चूल्हा , विज्ञान गणित किट सहित अनेकों सामान चोर चुरा ले गए। शुक्रवार को सुबह प्रधानाचार्य रेखा रानी ने मऊआइमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर ग्राम बांकाजलालपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा तोड कर चोरसिलेंडर, बर्तन, चावल, आटा, इलेक्ट्रॉनि सामान...