सीवान, जुलाई 13 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पागल कुत्ते के आतंक से स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण त्रस्त हो गए हैं। अब तक यह पागल कुत्ता दो स्कूलों के बच्चों एवं कई ग्रामीणों को अपना शिकार बना चुका है। इससे स्कूल के शिक्षकों, छात्रों एवं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। नया प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के प्रधानाध्यापक राजेश शाही ने बताया कि जिस समय विद्यालय के बच्चे खेलकूद कर रहे थे, उसी समय एक पागल कुत्ता पहुंच कर वर्ग 2 के छात्र विकास कुमार को काट कर भाग गया। इससे पहले यही पागल कुत्ता एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय तरवार के वर्ग 2 की छात्रा अर्पणा कुमारी को भी काट कर जख्मी कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह पागल कुत्ता अबतक सलेमपुर एवं मैरी गांव में कई ग्रामीणों को भी काट कर जख्मी कर दिया है। सभी...