रुद्रपुर, मई 20 -- दिनेशपुर, संवाददाता। सोमवार की रात साढ़े नौ बजे गूलरभोज मार्ग पर बीयर बार के सामने दो स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक स्कूटी सवार कंबाइन चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरी स्कूटी सवार सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सोमवार की रात्रि दिनेशपुर-गूलरभोज मार्ग पर दो स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में घायल गूलरभोज महावीर नगर निवासी 28 वर्षीय देवेंद्र राजभर पुत्र सर्वजीत राजभर को गंभीर हालत में 108 इमरजेंसी सेवा से रुद्रपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह मृतक देवेंद्र का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया। जबकि दूसरी स्कूटी सवार पिथौरागढ़ निवासी सेना के जवान निखि...