देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। खरीफ सीजन में जिले में 200 हेक्टेयर में धान और 80 हेक्टेयर में अरहर का प्रदर्शन होगा। इसमें किसानों को मुफ्त बीज और कीटनाशक दिया जायेगा। 10 ब्लॉकों में 10-10 हेक्टेयर में फसल पद्धति आधारित प्रदर्शन होगा। इसमें खरीफ में धान और रवि में चयनित किसान मसूर का प्रदर्शन करेंगे। फसल आधारित प्रदर्शन में किसानों को 40 किलो ढैचा और 30 किलो धान का बीज दिया जाएगा। एनएफएसएनएम में 100 और आईसीडीपी में 100 हेक्टेयर धान का प्रदर्शन होगा। खरीफ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा न्यूट्रिशियन मिशन के तहत जिले में धान का प्रदर्शन करने को 100 हेक्टेयर का शासन से लक्ष्य मिला है। यह फसल पद्धति आधारित प्रदर्शन होगा। जिले के 10 विकास खण्डों में 10-10 हेक्टेयर में धान का प्रदर्शन कराया जायेगा। चयनित किसान खरीफ में धान का तथा रबी सीजन...