देवरिया, अगस्त 4 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिन्दू परिषद देवरहा बाबा नगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को क्षेत्र के परसिया भंडारी गांव स्थित मंदिर पर हुई। जिसमें विहिप का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाए जाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में जिला व प्रखंडों के दायित्व धारी से सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष अनिल मिश्र ने कहा की जिले में दो सौ स्थानों पर विहिप के स्थापना दिवस का कार्यक्रम करने की तैयारी चल रही हैं। उन्होने कहा की विहिप निरन्तर समाज के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विहिप की स्थापना के 50 वर्षो में अनेक आन्दोलन किए गए है। जिसमे श्री रामजन्म भूमि, राम सेतु, अमर नाथ श्राइन बोर्ड का आन्दोलन ऐतिहासिक रहा। उन्होंने कहा की आगामी अठारह अगस्त को विहिप के स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम...