मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के प्रबंधक से चेन और लगभग 5.40 लाख रुपये की नकदी लूटने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस अभी तक दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। शहर के सबसे पॉश इलाका माना जाने वाला हाईस्ट्रीट में स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के प्रबंधक के साथ रविवार को दो बाइकसवारों ने लूट को अंजाम दिया था। मझोला थाना क्षेत्र स्थित लाइनपार शक्ति नगर के रहने वाले सुमित रस्तोगी का रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र स्थित हाईस्ट्रीट में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम है। शोरूम में मझोला के मिलन विहार निवासी चरनजीत सिंह स्टोर मैनेजर हैं। चरनजीत सिंह रविवार को रात करीब 8:25 बजे रामगंगा...