नैनीताल, नवम्बर 8 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर शनिवार को नैनीताल कलेक्ट्रेट समेत तहसीलों में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 से अधिक राज्य आंदोलनकारियों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। कई आंदोलनकारियों ने अपने संघर्ष को बयां किया। नैनीताल कलेक्ट्रेट में मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्तराखंड के सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए पारंपरिक लोक गीत, लोकनृत्य एवं वाद्य यंत्रों पर आधारित प्रस्तुतियां दी। सूचना विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वीर शहीदों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। अतिथियों ...