धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। दो सौ से अधिक लोगों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। नियोजनालय कुमारधुबी में इसके लिए भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैंप तीस अप्रैल को आयोजित होगा। श्रम, नियोजनालय, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से भर्ती कैंप आयोजित है। इसमें 204 लोगों को नौकरी मिलेगी। इलेक्ट्रिशियन, स्टोर कीपर तथा सुरक्षा प्रहरी की नौकरी भर्ती कैंप में इलेक्ट्रिशियन, स्टोर कीपर तथा सुरक्षा प्रहरी की नौकरी मिलेगी। इसके साथ-साथ ट्रेनी मशीन ऑपरेट, ट्रेनी मशीन हेल्पर की भी होगी भर्ती होगी। जूनियर टेक्निशियन बनने का भी अवसर भी युवाओं को मिलेगा। सभी नौकरियां स्थानीय लोगों को ही दी जाएगी। यह नौकरी धनबाद के मुगमा में मिलेगी। कुछ नौकरियां राज्य के बाहर जैसे कर्नाटक के मैसूर तथा तमिलनाडु के कोयंबटूर में मिलेगी। आईटीआई पास होना जर...