कौशाम्बी, जनवरी 19 -- सदर तहसील अंतर्गत दिया उपहार गांव में लगभग दो सौ साल पुराने तालाब पर अवैध कब्जा कराने का आरोप ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व तहसील अधिकारियों पर लगाया है। पिछले दिनों दिये गए धरने में आश्वासन देने के बाद न्याय न मिलने से ग्रामीणों ने इस बार अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठक ग्रामीणों का कहना है कि तालाबी भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी डालकर कब्जा कर उसे बेचा गया है। लगातार शिकायतों के बाद भी जब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया तो ग्रामीणों ने मामला कोर्ट में उठाया गया। आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद एसडीएम और एडीएम ने कब्जा नहीं हटवाया, बल्कि शिकायत करने वालों को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। इसे लेकर गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण सोमवार सोमवार से अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा ताला...