फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। हुसैनगंज थाना के मवई गांव स्थित एक मजार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हथौड़े से वार कर जमींदोज कर दिया। मजार तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के नरेंद्र हिंदू को हिरासत में लिया है। मामले में अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई। मवई गांव में करीब दो साल पुरानी मजार भलेवा रोड पर स्थित थी। जहां मजार है वहां आसपास हिंदू आबादी ही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर हुसैनगंज के नरेंद्र हिंदू के नेतृत्व में करीब दो दर्जन युवक लाठी डंडे, फावड़े और हथौड़े लेकर मजार पर पहुंचे और उसे तोड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान यहां आस पास ग्रामीण मौजूद रहे लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया। देर शाम...