छपरा, अगस्त 4 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा में सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के बीचोंबीच खड़ा करीब दो सौ साल पुराना पीपल का विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा। लगातार हो रही बारिश के कारण जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कुछ सेकंड पहले ही एक महिला वहां से पूजा कर लौटी थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय ने बताया कि पेड़ के आसपास दर्जनों घर हैं, लेकिन किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पेड़ के गिरने से पास का विद्युत पोल और तार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। बताया जाता है पेड़ का गिरना ग्रामीणों के लिए भावनात्मक क्षति भी है, क्यों...