कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, एक संवाददाता सीनियर डीसीएम अनुप कुमार सिंह के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर परिचालित ट्रेनों में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में किशनगंज, बारसोई, कटिहार रेलवे स्टेशन और खड़ी ट्रेनों के अंदर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सिलचर से सिंकदराबाद जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस अप और महानंदा एक्सप्रेस डाउन ट्रेन में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसीएम वन कुमार जितेंद्र द्वारा किया गया। टीम में शामिल चार अलग-अलग टीम द्वारा बेटिकट 207 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। सभी बेटिकट यात्रियों से 1 लाख 46 हजार 705 रुपये जुर्माना वसूली गई। टीम में तीन सीटीटीआई और पांच टीटीई को लगाया गया था। आठ जांच टीम में शामिल मुख्य चल टिकट परीक्षक और चल ट...