हाजीपुर, अगस्त 20 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र हाजीपुर के जगदीशपुर गांव में दो सौ वर्ष पूर्व स्थापित भगवती मंदिर परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिमा निर्माण के साथ दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है। मंदिर परिसर में ही पंडाल का निर्माण होता है। इस बार भी पूजा के आयोजन को लेकर ग्रामीण उत्साहित हैं। हालांकि पूजा कमिटी की बैठक अभी नही हुई है। आषाढ़ महीने में भी यहां धूम धाम से पूजा का आयोजन होता आया है। दोनों ही आयोजन में जिले व अन्य स्थानों से श्राद्धालुओ भीड़ उमड़ती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से दर्शन पूजन करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। पूजा कमेटी के सदस्य बताते हैं कि गांव के आसपास कई गांवों में दुर्गापूजा के लिए प्रतिमा का निर्माण नहीं होता था। जिसके कारण आस पड़ोस की महिलाएं एवं श्रद्धालु भक्तों को ...