चतरा, सितम्बर 28 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी टाल पर दो सौ वर्षों से दुर्गा पुजा लगातार होते आ रहा है। इस बार भी दुर्गा पुजा टाल समिति के द्वारा धुम धाम के साथ पूजा करवाया जा रहा है। इस बार पूजा कमेटी के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल भव्य व आकर्षक बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र होगा। इसकी तैयारी अंतिम रूप में है। बुजुर्गों की माने तो दुर्गा पूजा टाल पर लगभग दो सौ वर्षों से पुजा होते आ रहा है। एक समय राजा हर्षनरायण सिंह के राज काज में पुजा शुरू हुआ था । ब्राह्मण के रूप में स्वर्गीय गाजो पांडे के नेतृत्व में विधिवत रूप से पूजा कराई जाती थी ।तब भैसा कि बली पड़ती थी , लेकिन तकरीबन एक सौ वर्षों से कुष्मांडा भुवा कि बली पड़ती है जो आज तक पड़ रही है । एक प्रथा आज भी राजा के समय से ही कायम है। दुर्गा मंडप के सामने राजा का गढ़ हुआ करता था जो आज भी जिर्ण श...