दरभंगा, अगस्त 12 -- जाले। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के निर्देश पर सोमवार को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह आमना खातून ने नगर परिषद जाले के मुस्लिम नगर के बिहार बदलाव केन्द्र में 200 लोगों का परिवार लाभ कार्ड बनवाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनते ही बिहार में ही युवाओं के लिए रोजी-रोजगार की गारंटी दी जाएगी। दिव्यांगों को प्रतिमाह दो हजार रुपए पेंशन दिए जाएंगे। महिलाओं को चार प्रतिशत सालाना ब्याज की दर पर पांच लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...