सीवान, जून 12 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाने की पुलिस ने उखई चंवर से बुधवार की सुबह दो सौ लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा है। पकड़ाए धंधेबाजों में इसी गांव के सर्वजीत कुमार व शिवशंकर प्रसाद शामिल हैं। जबकि, इसी मामले में आधा दर्जन अन्य धंधेबाजों की पुलिस को तलास है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उखई चंवर में छापेमारी के दौरान दो शराब धंधेबाजों को करीब दो सौ लीटर देसी शराब के साथ पकड़ लिया। जबकि, इसी मामले में आधा दर्जन धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़ाए दोनों धंधेबाजों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी। जबकि पुलिस इसी मामले में फरार धंधेबाजों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू ...