मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- दो सौ रुपये के लिए दबंगों ने कोतवाली क्षेत्र निवासी अधेड़ को मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मानपुर बुधबाजार निवासी हेमा सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता मदनलाल सैनी रविवार सुबह करीब 11 बजे बुधबाजार चौकी के सामने से जा रहे थे। उसी दौरान मानपुर के ही अशोक सैनी और लक्ष्मण आए और मदनलाल से 200 रुपये मांगने लगे। युवती के अनुसार उसके पिता ने पैसे शाम को देने की बात कही तो आरोपी गाली गलौज करते हुए कहने लगे की पैसा अभी चाहिए। मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी वहां से भाग गए। इस संबंध में एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आ...