पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की अध्यक्ष सोनिया गोस्वामी और प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने विजय ध्वज फहराकर किया। खेल गतिविधियों के तहत आउटडेार व इनडोर खेल कराए गए, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। शटल रेस, आक्टोपस दौड़, दो सौ मीटर दौड़, फ्लिप मार्कर आदि इवेंट हुए। कक्षा एक में सौ मीटर दौड़ में दीपक प्रथम, अनाबिया द्वितीय, महराज तृतीय रहे। डक रेस में महरान प्रथम, अनाबिया द्वितीय, बाल बैलेंस रेस में दीपक सिंह प्रथम, प्रांजल मृणाल द्वितीय, दर्शिका तृतीय रही। हुलाहूप रेस में अनाबिया प्रथम, दीपक सिंह द्वितीय, शौर्य राज तृतीय, बाल पिक एंड ड्राप रेंस मे...