मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- गायघाट, एक संवाददाता। राघोपुर में सेवा भारती, आरोग्य भारती, सहकार भारती एवं नमो बिहार प्रांत की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें एसकेएमसीएच की टीम द्वारा दो सौ से अधिक मरीजों की जांच कर दवा दी गई। सहकार भारती के जिला महामंत्री राजेश कुमार ने बताया कि सेवा भारती आठ वर्षों से राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन कर आर्थिक रूप से कमजोर बस्तियों में सेवा का कार्य करती है। इस मौके पर गायघाट के खंड कार्यवाह अभिषेक सुमन, अरुण यादव, रोहित ठाकुर, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. रक्षिका, डॉ. कुमारी लिल्ली, अभय गर्ग, शिवम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...