हमीरपुर, मई 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। कुरारा ब्लाक के रिठौरा डांडा गांव में बनने वाले दो सौ बेड के अस्पताल और ट्रामा सेंटर का पर्यावरण विभाग ने नक्शा खारिज कर दिया है। साथ ही कार्यदायी संस्था को फिर से उचित नक्शा बनाने के आदेश दिए हैं। मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर रिठौरा डांडा गांव में दो सौ बेड का अस्पताल और ट्रामा सेंटर का निर्माण होना है। अभी कागजी कार्यवाही चल रही है। जिसमें कई बाधाएं आना शुरू हो गई हैं। अस्पताल के लिए पर्यावरण प्रदूषण और अन्य विभागों से एनओसी लेना अनिवार्य होता है। बीते बुधवार को पर्यवारण विभाग के उच्चाधिकारियों की लखनऊ में बैठक हुई। जिसमें अस्पताल के नक्शे की समीक्षा हुई। जिसमें पाया गया कि कार्यदायी संस्था प्रकृति कंसलटेंस सर्विस लखनऊ और लोनिवि बांदा ने जो भवन का नक्शा बनाया है, वह मानक पर खरा नहीं उतरता। इसमें आने...