लखनऊ, सितम्बर 26 -- नगराम के समेसी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दो सौ गांवों के लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं। चार दिनों से सुबह से लेकर रात तक यह समस्या बनी हुई है। स्थिति यह है कि आधा घंटा बिजली रहती है तो दो से तीन घंटा तक गायब हो जाती है। समेसी उपकेंद्र से बहरौली, नगर पंचायत नगराम, समेसी व मीरख नगर फीडर से क्षेत्र के समेसी, रसूलपुर, कुबहरा, पतौना, कमालपुर बिचलिका, डिघारी, गडरियनखेड़ा, महुली, कलन्दरखेड़ा, शुकलवा, बलसिंहखेड़ा, अचलीखेड़ा, अनैया, नवी नगर, हुसेनाबाद, केवली, मितौली, बबया, छतौनी, गढ़ा, असलम नगर, इस्माइल नगर सहित दो सौ गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते चार दिनो से सुबह से देर शाम तक बिजली बिजली की घोषित कटौती की जा रही है। रोजाना हालात यह है कि दिन में यदि आधा घंटा बिजली आती है तो उसके ब...