नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली। छावला थाना पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की मदद से बंद घरों में चोरी करने वाले बदमाश वरुण और नीतेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से सोना-चांदी की ज्वैलरी, 2.45 लाख रुपये नकद, तीन एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, मोबाइल फोन, घड़ियां, दुकान का सामान और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए। 29 नवंबर को दुष्यंत वशिष्ठ के घर में चोरी की शिकायत के बाद एसआई दीपक फोगट की टीम ने फुटेज खंगालकर आरोपियों का रूट मैप तैयार किया और जय विहार से दोनों को दबोचा। आरोपियों पर छह पिछली धाराओं के मामले भी दर्ज हैं। गश्त के दौरान वाहन चोर गिरफ्तार नई दिल्ली। डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने एंड्रयूज गंज में गश्त के दौरान वाहन चोर अमन को स्कूटी पर संदेह होने पर पकड़ा। उसके पास दस्तावेज नहीं मिले और जांच में स्कूटी अमर कॉलोनी से चोरी की पाई गई। बा...