फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट परिसर से भागा सजायाफ्ता रामभरोसे की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। पुलिस कचहरी से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, शांतिनगर, शादीपुर सहित शहर भर के संभावित इलाकों में दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक कर चुकी है। जिसमें से मात्र दो कैमरों में रामभरोसे कैद हुआ है। एक कचहरी गेट के बाहर आता हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरे कैमरे में स्टेशन के पास दिखा है। लेकिन स्टेशन के अंदर के कैमरों में रामभरोसे कहीं नजर नहीं आया है। पुलिस की दो टीमें रामभरोसे की तलाश में कानपुर और प्रयागराज भी गई हैं। बता दें कि शुक्रवार दोपहर को शहर के शांतिनगर निवासी 60 वर्षीय रामभरोसे को उसकी पत्नी और चार बेटियों के एक साथ आत्महत्या कर लेने के मामले में एसीजेएम कोर्ट नंबर दो में फैसला सुनाया गया था। जिसमें उसे ...