चंदौली, नवम्बर 13 -- सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा स्थित राजकीय बीज गोदाम पर उपलब्ध करण वंदना गेहूं का बीज किसानों को खूब पसंद आ रहा हैं। 200 कुंतल गेहूं के बीज किसानों को वितरण किया गया। बीज गोदाम पर विभिन्न प्रजाति के सरसों, मटर, गेहूं के बीज उपलब्ध है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान गेहूं के बीज लेने के लिए बीज गोदाम पर पहुंच रहे हैं। बीज गोदाम प्रभारी गौतम मौर्य ने बताया कि विभिन्न प्रजातियों के गेहूं के बीज उपलब्ध हैं। सबसे अधिक गेहूं करण बन्दना बीज की बिक्री हो रही है। किसानों को यह सबसे अधिक पसंद आ रहा है। यह काफी उन्नत किस्म का बीज है। इसकी पैदावार भी अच्छी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...