औरंगाबाद, जून 26 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना पुलिस ने बुधवार की शाम तमसी-बेदौलिया पथ पर मथुरापुर मोड़ के पास से महुआ और देसी शराब लदी तीन बाइक जब्त की है। दो बाइकों से सौ-सौ किलो जावा महुआ और तीसरी बाइक से सौ लीटर देसी शराब बरामद हुई है। इस कार्रवाई में एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी प्रशांत त्रिवेदी और अंजली कुमारी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। सूचना मिली थी कि झारखंड से जावा महुआ और देसी शराब की खेप लाई जा रही है। इस आधार वाहन जांच और पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान मथुरापुर की ओर जा रही तीन बाइकों पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने उनका पीछा किया। पुलिस को देखते दो तस्कर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए जबकि तीसरा अनकुपा गांव निवा...