फतेहपुर, जून 30 -- फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित दोआबा के 30 बच्चों से कम संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को शीघ्र ही पास के विद्यालयों से अटैच किया जा सकता है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को चिह्नित करने में जुटा हुआ है। विभाग को जून में ही यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। जिले में कुल 2126 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें प्राइमरी, जूनियर और कंपोजिट विद्यालय हैं। इन स्कूलों में करीब डेढ़ लाख से अधिक बच्चों का नामांकन है। इन विद्यालयों में सरकार की तरफ से बच्चों को दोपहर में पका-पकाया भोजन के साथ यूनिफार्म समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। वहीं, निजी स्कूलों में बच्चों के नामांकन के लिए भीड़ लगी रहती है। कुछ स्कूलों ...