खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी दो से 20 सितंबर तक जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार प्रसार शुरु कर दिया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम सुब्रत दास ने मंगलवार को बताया कि इस पखवाड़ा को लेकर सभी प्रखंडों में 130 महिलाओं के बंध्याकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं सदर अस्पताल में 120 महिलाओं के बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं पुरुष नसबंदी को लेकर खगड़िया, अलौली, परबत्ता, बेलदौर, चौथम, गोगरी व सदर अस्पताल में दस दस एवं मानसी में पांच पुरुषों के नसंबदी का लक्ष्य निर्धारित है। दो हजार रुपए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान बंध्याकरण करवाने वाले महिलाओं को दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।...