संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र के बहुत से मतदाता अभी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। अभी वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वह किस जगह से वोटर रहें क्योकि विधान सभा की मतदाता सूची में ही कई बूथों पर उनके नाम हैं। सबसे खास बात यह है कि कस्बे के अधिकांश मतदाता दो से तीन मुहल्लों में नामांकित है और उनका एसआईआर फार्म सभी जगह पर आया है। ऐसे मतदाता विभिन्न मोहल्लों में जाकर जानकारी तो प्राप्त कर रहे हैं लेकिन यह निर्णय नही ले पा रहे हैं कि वह किस मोहल्ले से मतदाता बने। कस्बे के केवटलिया अव्वल के दोनो बूथों, नई बाजार, बहबोलिया, उत्तरपट्टी आदि बूथों पर सौ से अधिक फार्म ऐसे हैं कि वह व्यक्ति हैं ही नही। बूथ नम्बर 274 पर जहां 178 तो बूथ नम्बर 279 पर 164 व्यक्ति हैं ही नहीं। वहीं सौ से अधिक...