पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर मानसूनी वर्षा का असर काफी तेज हो जाएगा। मौसम विभाग का ऐसा ही मानना है और पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसे ही इशारे किए गए हैं। जानकारी के अनुसार 30 जून से लेकर 2 जुलाई के बीच गंभीर वर्षा के पूर्वानुमान हैं। इधर गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और 15 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से आद्रता भरी पुरवइया हवा चलती रही। गुरुवार का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग के सूत्रों का कहना है कि अगले 48 घंटे के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं जबकि मानसून का सिस्टम काफी आगे बढ़कर राजस्थान में छा गया है और बिहार की ओर बढ़ रहा है। अरब सागर से लेकर लगातार बंगाल क...