भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर। चुनाव कार्य में लगाई गई बसों के वापस लौटने में दो से तीन दिनों का वक्त लग सकता है। भागलपुर-पूर्णिया सड़क मार्ग पर दर्जनों की संख्या में बसों का परिचालन होता है। विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने को लेकर अधिकांश बसों को अधिग्रहित कर लिया गया है। इस वजह से भी कई रूटों पर यात्रियों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बस संचालकों ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं। बसों को दो से तीन दिनों के बाद लॉग बुक जांच करने के बाद छोड़ने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...