नई दिल्ली, जून 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां चुनाव आयोग ने तेज कर दी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो से तीन चरणों में हो सकते हैं। चुनाव की तारीखें भी दिवाली और छठ पर्व को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया उससे पहले होनी है। इसी महीने जून में मुख्य आयोग आयुक्त बिहार दौरे पर आएंगे। आपको बता दें इस बार दिवाली और छठ पूजा का त्योहार अक्टूबर महीने में ही मनाया जाएगा। ऐसे में चुनाव आयोग दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ इस तरह से किया जाएगा कि लोगों को त्योहार मनाने में किसी तरह की परेशानी न हो। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में वोटिंग के दिन बूथ पर जमा कर सकेंगे मोबाइल फोन, करना हो...