नवादा, जून 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अगले दो दिनों तक दो से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान बढ़ जाने के कारण हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक इस दरम्यान नवादा जिले का अधिकतम तापमान 41.8 से 44.3 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। ताप सूचकांक का समतापीय विश्लेषण कर जानकारी दी गयी है कि किसी भी हाल में इस दरम्यान 39.1 से लेकर 39.9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहेगा ही रहेगा और यह कष्टकारी बना रहेगा। हालांकि दो दिनों के बाद तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने का मौसम पूर्वानुमान है। इस क्रम में जानकारी दी गयी है कि रविवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 36 प्रतिशत रही। 11 जून से फिर होगी बारिश, बदलेगा मौसम दो दिनों के हीट वेव वाले अलर्ट के बीच राहत भरी सूच...