सहरसा, अप्रैल 26 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। दो से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और चार मई से सहरसा से नियमित अमृत भारत ट्रेन दौड़ेगी। एक रैक होने के कारण यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी। सहरसा से हर रविवार और लोकमान्य तिलक से शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन की सफाई, धुलाई और मेंटेनेंस मुंबई में होगा। सहरसा से यह प्लेटफार्म रिटर्न ट्रेन होगी और यहां सभी कोच को झाड़ू, पोछा लगाकर साफ सुथरा किया जाएगा। ट्रेन की सहरसा से मानसी तक 100 और खगड़िया से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते पाटलिपुत्र तक 110 किमी प्रति घंटे रहेगी। पाटलिपुत्र से 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी। हालांकि, लोकमान्य तिलक तक जिस रूट की स्पीड जितनी निर्धारित रहेगी उस गति से इसे चलाया जाएगा। बता दें कि बीते 24 अप्रैल को सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए अमृत भारत उदघाटन स्पेशल ट्रेन को मधुबनी के लोहना स...