गुमला, मई 5 -- गुमला। गुमला के दो सेवानिवृत्त शिक्षकाओं को शनिवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं में चैनपुर के मवि नंदावल की शिक्षिका नॉबेता बाड़ा और मवि लिटियाटोली गुमला की शिक्षिका सरिता ज्योति कुजूर शामिल हैं। इधर डीएसई ने कहा कि विभाग शिक्षकों के सेवानिवृत्ति के बाद तत्काल उनके पावना देने की प्रतिबद्धता पर काम कर रहा है। साथ ही प्रत्येक महीने में सेवानिवृत्तकर्मियों को लाभ देने के संकल्प पर वर्कआउट किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...