गाजीपुर, जुलाई 8 -- गाजीपुर। पहाड़ों के साथ ही प्रदेश में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एक सप्ताह में जलस्तर में 3.5 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 56.510 सेंटीमीटर दर्ज किया गया। संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए तटवर्ती क्षेत्रों के निवासी चिंतित हैं। जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 11 बजे तक गंगा का जलस्तर 56.510 सेंटीमीटर पर पहुंच गया। गाजीपुर में चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर है, जबकि सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर निर्धारित है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा के साथ अन्य नदियों उफनाने लगी है। इस कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि अभी नदी का जलस्तर सामान्य स्तर से नीचे है, फ...