गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे से सटे सेक्टर-नौ और सेक्टर-नौ ए को गांव धनवापुर के सीवर शोधन संयंत्र से उठ रही बदबू से राहत दिलाने की योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बनाई है। इस योजना को अमलीजामा पहनने में करीब दो साल का समय लगेगा। जीएमडीए ने गांव धनवापुर के सीवर शोधन संयंत्र में व्याप्त खामियों को पूरा करने और 650 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता का पंपिंग स्टेशन तैयार करने की योजना बनाई है। इसके ऊपर करीब 98 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस योजना के तहत इस संयंत्र में ओडोर कंट्रोल यूनिट लगाई जाएगी। ये यूनिट हवा से दुर्गंध को दूर करने के लिए सक्रिय कार्बन फिल्टर, जैविक फिल्टर या रासायनिक अवशोषण का उपयोग करती है। इस योजना के तहत अगले एक सप्ताह के अंदर जीएमडीए की तरफ से टेंडर आ...