नोएडा, नवम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा वन और बीटा वन में साफ-सफाई ठीक से न होने के कारण लोग परेशान हैं। आरोप है कि कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हैं, जिन्हें साफ करने के लिए कर्मचारी समय से नहीं आते हैं। वहीं, प्राधिकरण द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है। सेक्टर बीटा वन में रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टरों में त्योहारों के बाद से साफ-सफाई कार्य अब भी लापरवाही के साथ किया जा रहा। कर्मचारी रोज सेक्टरों की साफ-सफाई नहीं कर रहे, जिसके कारण कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हैं। पार्क के पास सड़क के किनारे घरों के बाहर कचरा पड़ा हुआ है, जिसको उठाने के लिए कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। वहीं, गामा वन के रहने वाले केशव ने बताया कि सेक्टर में मार्केट के पास सबसे अधिक कूड़ा पड़ा रहता है, जिससे संक्रमित बीमारियां...