गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मी के साथ ही शहर में पानी के किल्लत भी शुरू हो गई है। शहर के सेक्टर-55 और सेक्टर-40 में लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण सेक्टर के लोगों को मजबूरन टैंकरों से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। सेक्टर-55 के आरडब्ल्यूए फाउंडर मेंबर सतबीर चौधरी ने बताया कि उनके सेक्टर में बीते 15 दिन से उनके घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम और जीएमडीए के अधिकारियों को लगातार शिकायतों के बाद भी घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है। 15 दिनों से घरों में एक बूंद पानी की भी आपूर्ति नहीं हुई है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से सेक्टर के चार हजार से अधिक लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। मजबूरन लोगों को टैंकरो से महंगे दामों में प...