फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन लोगों को नगर निगम की सेवाओं को उनके घर के नजदीक प्रदान करने के लिए चार जन सुविधा केंद्र बनाने जा रहा है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर निगम प्रशासन ने सेक्टर-14 और 15ए में जन सुविधा केंद्र बनाने की योजना तैयार की है। इस कार्ययोजना के लिए 25 लाख 81 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसी तरह सेक्टर-आठ के सामुदायिक भवन और सेक्टर-सात के वार्ड कार्यालय में भी जन सुविधा केंद्र बनाने की योजना तैयार की गई है। यहां भी जन सुविधा केंद्र बनाने के लिए 25 लाख 81 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इन जन सुविधा केंद्र में गृहकर, पेयजल शुल्क सहित विभिन्न कार्य करवाए जा सकेंगे। नगर निगम प्रशासन ने पिछले दो वर्ष पहले जन सुविधा केंद्र बनाने की योजना तैयार की थी, लेकिन अभी ...