गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-37सी और डी को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ रही मुख्य सड़क बदहाल अवस्था में है। करीब 100 मीटर की सड़क पर आधे से एक फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इनकी वजह से सड़क हादसा होने का डर बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय में शिकायत दी है। इन दोनों सेक्टरों का जुड़ाव द्वारका एक्सप्रेस वे के अलावा बसई रोड और गुरुग्राम-पटौदी रोड से है। द्वारका एक्सप्रेस वे की तरफ की हालत खराब होने के बाद यदि बसई चौक की तरफ आते हैं तो उसके ऊपर यातायात जाम में लोगों को फंसना पड़ता है। गुरुग्राम-पटौदी रोड की हालत तो बदतर अवस्था में है। इस वजह से इस सेक्टर में विकसित रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियों में रह रहे करीब 10 हजार परिवारों को परेशानियों का सा...