बागेश्वर, जनवरी 12 -- बागेश्वर। दो सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने बीडी पांडे कैंपस में धरना दिया। छात्रों को समझाने के लिए कोतवाल मौके पर पहुंचे। उनके साथ छात्रों की तीखी नोंक-झोंक हुई। बाद में एसडीएम प्रियंका रानी से हुई टेलीफोनिक वार्ता के बाद छात्र मान गए और धरने से उठ गए। इस दौरान कैंपस में गहमा-गहमी बनी रही। विज्ञान भवन कैंपस को हस्तांतरित करने तथा मैदान में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारी समेत छात्र नेता आंदोलित हैं। सोमवार की सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष सागर जोशी के नेतृत्व में छात्र कैंपस में पहुंचे। उन्हें गेट पर ताला लगा दिया और नारेबाजी के साथ धरना शुरू कर दिया। छात्रों का आंदोलन बढ़ता देख कोतवाल अनिल उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलित छात्रों को समझाने का प्रयास किया, ल...