रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। आरोप है कि बीए पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों को बीएससी के विषय आवंटित किए जा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रसंघ अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने एसबीएस महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि विषय आवंटन में की जा रही गड़बड़ी से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है। चेतावनी दी गई कि यदि अनियमितता तुरंत नहीं रोकी गई और विषय सही तरीके से नहीं बांटे गए तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। छात्रों की दूसरी मांग है कि रुद्रपुर डिग्री कॉलेज को व...