बागेश्वर, फरवरी 13 -- बागेश्वर, संवाददाता दो दिन के चार-चार घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद आखिरकार वन आरक्षियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह चुप नहीं बैठेंगे। सरकार से अपनी मांग मनवाकर ही दम लेंगे। अन्य दिनों की तरह वन आरक्षी गुरुवार को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। 11 बजे करीब नारेबाजी के साथ अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि वह दो सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं। दो दिन तक उन्होंने चा-चार घंटे का कार्य बहिष्कार किया, लेकिन इसके बाजवूद सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने गुरुवार से अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आंदोलित कर्मचारी धरने पर बैठ गए। उनक...